By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2025
हरियाणा के फरीदाबाद में केजीपी एक्सप्रेसवे पर मौजपुर टोल के पास बुधवार तड़के एक बस के खड़े कैंटर ट्रक से टकरा जाने से बच्चों समेत 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को बल्लभगढ़ के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना बस चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आने के कारण हुई।
पुलिस के अनुसार, टक्कर के कारण बस का दरवाजा जाम हो गया और यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। उसने बताया कि कुल 10 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं। उसने बताया कि बस चालक के पैर की हड्डी टूट गई है और उसके सिर में भी चोट आई है।
पंजाब के फिल्लौर से मथुरा और वृंदावन के लिए रवाना हुई बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। पुलिस ने बताया कि हादसा तड़के करीब तीन बजे हुआ और ज्यादातर यात्री सो रहे थे।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। छांयसा थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।