मशहूर पॉप स्टार Rihanna ने भारत में अनंत अंबानी-राधिका के प्री वेडिंग कार्यक्रम में मचाई धूम

By रेनू तिवारी | Mar 02, 2024

जामनगर। पॉप सनसनी रिहाना जो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट में परफॉर्म करने के लिए गुजरात में थीं, शनिवार सुबह भारत से वापस चली गयी। अपने प्रस्थान से पहले, गायिका ने पापराज़ी के लिए पोज़ दिया, उनके साथ बातचीत की और जामनगर हवाई अड्डे पर तैनात फोटोग्राफरों के साथ तस्वीरें भी क्लिक कीं।

मशहूर पॉप स्टार रिहाना ने अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के विवाह से पहले आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से धूम मचा दी। रिहाना ने ‘‘डायमंड्स’’, ‘व्हेयर हैव यू बीन’, ‘रूड बॉय’ और ‘पोर इट अप’ जैसे हिट गाने गाए। इस समारोह में शाहरुख खान-गौरी खान, रणवीर सिंह-दीपिका पदुकोण जैसी भारतीय फिल्म हस्तियां शामिल थीं।

इसे भी पढ़ें: भारतीय डांसर Amarnath Ghosh की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, TV Actress Devoleena Bhattacharjee ने सरकार से की जांच की मांग

मशहूर गायिका श्रेया घोषाल और श्यामक डावर संगीत की धुन पर थिरकते नजर आए। चमकीले हरे और गुलाबी रंग की शानदार पोशाक में रिहाना ने इस भव्य कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया और साथ ही वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की। अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के विवाह से पूर्व तीन दिन का जश्न जामनगर शहर के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के पास स्थित एक आवासीय टाउनशिप में किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Anant Ambani और Radhika Merchant के फंक्शन में Kareena Kapoor Khan ने ढाया कहर, शिमरी साड़ी में दिए पू... वाले पोज, तस्वीरें वायरल

रिहाना ने समारोह में आमंत्रित करने के लिए अंबानी परिवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘अंबानी परिवार का आभार। मैं आज रात अनंत और राधिका के सम्मान में यहां हूं। मुझे बुलाने के लिए शुक्रिया। ईश्वर आप पर कृपा बनाएं रखें।’’ अंबानी परिवार ने रिहाना को एक गुलदस्ता भेंट किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई। वह शनिवार सुबह स्वदेश रवाना हो गईं। मीडिया में कुछ खबरों के मुताबिक रिहाना को प्रस्तुति के लिए 74 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी