Noida : वाटर पार्क में युवक की मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस से की शिकायत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2024

नोएडा। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर-38ए स्थित वाटर पार्क में रविवार को दिल्ली निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी। पुलिस के अनुसार दिल्ली निवासी धनंजय माहेश्वरी (25) चार दोस्तों के साथ वाटर पार्क आया था। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सकों ने मृतक का विसरा सुरक्षित रख लिया है। 

 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा करने में विफल क्यों रहे प्रधानमंत्री : Jairam Ramesh


उन्होंने बताया कि मृतक युवक के पिता संजय माहेश्वरी ने वाटर पार्क के लोगों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि दोषी पाए जाने पर वाटर पार्क के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि दिल्ली के आदर्शनगर निवासी धनंजय माहेश्वरी रविवार सुबह अपने दोस्तों अंशुल गुप्ता, राघव गुप्ता, सागर गुप्ता और पीयूष लांबा के साथ जीआईपी माल स्थित एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क में आये थे। 


उन्होंने बताया कि धनंजय और उसके चार अन्य साथी साढ़े 12 बजे नोएडा पहुंचने के बाद कॉस्टयूम लेने के बाद स्लाइडिंग पर पहुंचे और एक-एक करके स्लाइड करने लगे। उन्होंने बताया कि जैसे ही धनंजय स्लाइड करके नीचे आया उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद वाटर पार्क में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआईपी माल प्रबंधन ने धनंजय माहेश्वरी को एंबुलेंस से नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। 


उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत होने पर धनंजय जमीन पर आकर बैठ गया और बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। देर शाम नोएडा पहुंचे परिजनों ने बताया कि धनंजय के पैर और कमर पर चोट के निशान थे, जिससे संदेह उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। वाटर पार्क में मौजूद लोगों का कहना है कि युवक को यदि समय से अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उसकी जान बच भी सकती थी। उन्होंने बताया कि तबीयत बिगड़ने के करीब आधे घंटे बाद युवक को अस्पताल भेजा गया।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?