कनाडा घूमने गया था भारतीय परिवार, मानव तस्करी के जाल में फंसा, कनाडा-अमेरिका बॉर्डर पर 4 भारतीयों की -35 डिग्री में जमकर मौत

By रेनू तिवारी | Jan 28, 2022

न्यूयॉर्क (अमेरिका)। कुछ समय पहले एक बहुत ही दुखद खबर सामने आयी थी जिसमें कनाडा और अमेरिकी सीमा पर चार भारतीयों की ठंड में जरकर मौत हो गयी थी। मरने वालों में एक नवजात शिशु भी शामिल था। कनाडा घूमने गया यह भारतीय परिवार मानव तस्करी का शिकार मामूल पड़ रहा था। परिवार के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटा ली है। कनाडा और अमेरिकी सीमा के पास मृत पाए गए चार भारतीय नागरिकों के परिवार की पहचान की गई है, कनाडा के अधिकारियों का कहना है कि परिवार कुछ समय के लिए देश भर में घूमा था और किसी ऐसे मामले में सीमा पर ले जाया गया था, जो मानव तस्करी का हिस्सा है। जगदीश बलदेवभाई पटेल, 39, वैशालीबेन जगदीशकुमार पटेल, 37, विहंगी जगदीशकुमार पटेल, 11 और शिशु धर्मिक जगदीशकुमार पटेल, सभी एक ही परिवार के हैं, 19 जनवरी को कनाडा/अमेरिका सीमा से लगभग 12 मीटर दूर इमर्सन, मैनिटोबा के पास मृत पाए गए थे। मैनिटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस द्वारा ये जानकरी दी गयी है।

इसे भी पढ़ें: मध्य एशिया के नेताओं ने भारतीय फिल्मकारों को आमंत्रित किया 

 अमेरिका-कनाडा सीमा में मृत मिले भारतीय परिवार की पहचान

अमेरिका-कनाडा सीमा के पास मृत मिले चार भारतीय नागरिकों के एक परिवार की पहचान हो गई है। कनाडा के अधिकारियों ने बताया कि परिवार कुछ समय से देश में था और उन्हें कोई गाड़ी में सीमा पर ले गया था। मामला मानव तस्करी का प्रतीत होता है। मैनिटोबा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान जगदीश बलदेवभाई पटेल (39), वैशालीबेन जगदीशकुमार पटेल (37), विहांगी जगदीशकुमार पटेल (11) और धर्मिक जगदीशकुमार पटेल (3) के तौर पर हुई है।

इसे भी पढ़ें: भारत व पांच मध्य एशियाई देशों ने अफगानिस्तान पर संयुक्त कार्य समूह का गठन किया 

मरने वालों में नवजात बच्चा भी शामित 

ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे, जो 19 जनवरी को कनाडा-अमेरिका सीमा से लगभग 12 मीटर दूर मैनिटोबा के इमर्सन के पास मृत मिले थे। अधिकारियों ने पहले बताया था कि परिवार में एक वयस्क पुरुष, वयस्क महिला, किशोर पुरुष और शिशु शामिल हैं, लेकिन अब मृतकों में एक किशोरी लड़की और एक बच्चे के होने की बात सामने आई है। कनाडा के अधिकारियों ने मृतकों की पहचान की पुष्टि की और 26 जनवरी को शवों का पोस्टमार्टम पूरा किया गया।

 ठंड की चपेट में आकर हुई परिवार की मौत

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि मैनिटोबा के मुख्य चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय ने पुष्टि की है कि मौत ठंड की चपेट में आने से हुई। कनाडा के ओटावा में स्थित भारत के उच्चायोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में मृतकों की पहचान की पुष्टि की और बताया कि उनके परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। टोरंटो में भारत का महावाणिज्य दूतावास मृतक के परिवार के सम्पर्क में है और सभी वाणिज्यि स्तर की सहायता प्रदान की जा रही है। उसने एक बयान में कहा, ‘‘ उच्चायोग पीड़ितों के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।’’

मानव तस्करी के जाल में फंसा था परिवार

आरसीएमपी ने पटेल परिवार के 12 जनवरी 2022 को टोरंटो पहुंचने और वहां से 18 जनवरी के आसपास इमर्सन जाने की पुष्टि की है। आरसीएमपी ने बयान में कहा, ‘‘ मौके से कोई वाहन बरामद नहीं हुआ है, जिससे प्रतीत होता है कि कोई परिवार को सीमा तक लाया था और फिर वहीं छोड़कर चला गया।’’ उसने कहा, ‘‘ कनाडा में उनकी गतिविधियों और अमेरिका में जो गिरफ्तारी हुई है, उससे यह मामला मानव तस्करी का लगता है।’’ टोरंटो में भारतीय उच्चायोग और भारतीय वाणिज्य दूतावास इस घटना की जांच के सभी पहलुओं पर कनाडा के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है