दिल्ली में फर्जी वोटर रजिस्ट्रेशन? केजरीवाल ने भाजपा के सात सांसदों को लेकर कर दिया बड़ा दावा

By अंकित सिंह | Jan 08, 2025

चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में हेरफेर की संभावना से इनकार करने के एक दिन बाद, आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय राजधानी में फर्जी वोट बनवाने के लिए अपने सात सांसदों को लक्ष्य सौंपने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी अपने आरोप को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलेंगी। 

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Election से पहले बीजेपी को उसी की गूगली पर केजरीवाल ने किया बोल्ड! पार्टी की दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट में लगा दी बड़ी सेंध


एक्स पर केजरीवाल ने लिखा कि सूत्रों के मुताबिक गाली गलौज पार्टी ने अपने सातों सांसदों को अगले कुछ दिनों में नई दिल्ली विधान सभा में फ़र्ज़ी वोट बनवाने के लिए टारगेट दिए हैं। देखते हैं अगले कुछ दिनों में कितने नए वोट बनाने के आवेदन आते हैं। सब लोग इस पर नज़र रखें। आतिशी जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा हुआ है। उम्मीद करते हैं हमें जल्द समय मिलेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को मतदाताओं का नाम हटाए जाने के आरोपों का खंडन किया।

 

इसे भी पढ़ें: थैंक्यू दीदी...दिल्ली चुनाव में AAP को TMC का मिला समर्थन तो केजरीवाल का इस अंदाज में आया रिएक्शन


आयोग ने कहा कि भारतीय मतदाता बेहद जागरूक हैं। मतदाता सूची को लेकर अब भी कहानियां चल रही हैं। लगभग 70 सीढ़ियाँ हैं। जिसमें राजनीतिक दल और उम्मीदवार हमारे साथ रहते हैं। जो भी दावे और आपत्तियां आती हैं उन्हें सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है. फॉर्म 7 के बिना कोई भी विलोपन नहीं किया जा सकता। उसने कहा कि ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी खामी का कोई सबूत नहीं है। ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है। ईवीएम में अवैध वोट का कोई सवाल ही नहीं है। कोई हेराफेरी संभव नहीं है।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: Pak-Afghanistan के बिगड़ते संबंधों के बीच तालिबान सरकार के विदेश मंत्री से दुबई में मिले भारतीय विदेश सचिव

मप्र : ईडी ने क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी के मामले में 3.36 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया

महाकुम्भ में अनुपम स्मृति साबित होगा ‘कलाग्राम’ का भ्रमण: केंद्रीय मंत्री शेखावत

दिग्विजय सिंह ने मेरे पिता पर निशाना साधा, अब मुझ पर निशाना साध रहे: केंद्रीय मंत्री सिंधिया