'Fake News पूरे देश में करा सकती है बवाल', PM मोदी बोले- कोई भी मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले दस बार सोचें

By अंकित सिंह | Oct 28, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के सूरजकुंड में राज्यों के गृह मंत्रियों की चिंतन शिविर बैठक को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेक न्यूज़ का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज़ देश के लिए बड़ा खतरा है और सोशल मीडिया पर कोई भी मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले उसे 10 बार सोचना चाहिए। अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी खबरों को जाचंने की प्रक्रिया या तंत्र के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है ताकि किसी और से साझा करने से पहले वह उसे जांच सकें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की शक्ति को हमें कम करके नहीं आंकना चाहिए। एक छोटी सी फेक न्यूज़ पूरे देश में बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है। 

 

इसे भी पढ़ें: 'दुनिया हमारी ओर उम्मीद से देख रही है', पीएम मोदी बोले- मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदाहरण देते हुए कहा कि आरक्षण को लेकर कुछ ऐसे ही अफवाह फैली और पूरे देश को इसका नुकसान झेलना पड़ा। बाद में जब सभी को सच्चाई पता चली तो सब शांत हुए लेकिन तब तक नुकसान तो हो चुका था। इसलिए लोगों को हमें शिक्षित करते रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी चीज आती है तो उसे फॉरवर्ड करने से पहले 10 बार सोचो। किसी भी चीज को मानने से पहले उसे वेरीफाई करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि कई सारे प्लेटफार्म पर वेरिफिकेशन की व्यवस्था होती है। आपको बता दें कि इस शिविर में राज्यों के गृह मंत्रियों के अलावा वहां के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय सुरक्षा बलों के महानिदेशक भी शामिल हुए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: रूस के राष्ट्रपति पुतिन हुए नरेंद्र मोदी के मुरीद, कहा- महान देशभक्त है भारत के प्रधानमंत्री, देश का भविष्य बहुत अच्छे हाथों में है


शिविर में पुलिस बलों के आधुनिकीकरण, साइबर अपराध प्रबंधन, आपराधिक न्याय प्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के बढ़ते उपयोग, भूमि सीमा प्रबंधन, तटीय सुरक्षा, महिला सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। अपने संबोधन में मोदी ने यह भी कहा कि बीते वर्षों में भारत सरकार के स्तर पर कानून व्यवस्था से जुड़े जो सुधार हुए हैं, उन्होंने पूरे देश में शांति का वातावरण बनाने में मदद की है। उन्होंने कहा कि देश के विरोध में जो ताकते खड़ी हो रही हैं, जिस प्रकार हर चीज का उपयोग किया जा रहा है, सामान्य नागरिक की सुरक्षा के लिए, ऐसी किसी भी नाकारात्मक शक्तियों के खिलाफ कठोर से कठोर बर्ताव ही हमारी जिम्मेदारी है।

प्रमुख खबरें

अन्ना विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न का मामला, मद्रास HC ने राजनीतिकरण करने के लिए पार्टियों को लगाई फटकार

बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा ठेकेदार का सुसाइड नोट, पूछा-क्या खड़गे परिवार पर संविधान लागू नहीं होता

BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े प्रशांत किशोर, आमरण अनशन पर बैठे

बिहार : प्रशांत किशोर ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया