उद्धव सरकार पर फडणवीस ने साधा निशाना, पूछा- महाराष्ट्र में क्यों बढ़ रहे है कोरोना के मामले?

By अंकित सिंह | Mar 20, 2021

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच राजनीति भी तेज हो गई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही साथ देवेंद्र फडणवीस ने शंका जाहिर की है कि आखिर महाराष्ट्र में कोरोना के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना मामले क्यों बढ़ रहे हैं? यह हमारे लिए बहुत बड़ी गुत्थी है। मेरा मानना है कि इस पर विशेषज्ञों को बैठाना चाहिए। कई राज्यों में चुनाव चल रहे हैं फिर भी वहां कोरोना के मामले इतने बड़े पैमाने पर नहीं बढ़ रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन अंतिम समाधान नहीं है। लॉकडाउन के माध्यम से हम अपनी तैयारियां कर सकते हैं। फिर भी प्रशासन को लगता है कि लॉकडाउन की ज़रूरत है, तो हम प्रशासन के साथ चर्चा करके उस पर काम करेंगे। आपकों बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 25,681 नये मामले दर्ज किये गये। पिछले साल इस महामारी के शुरू होने के बाद एक दिन में सामने आये मामलों की यह दूसरी सबसे अधिक संख्या है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti