By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2021
नयी दिल्ली। एक मासिक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां अप्रैल में मोटेतौर पर सपाट रहीं और इस दौरान कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच नए ऑर्डर और उत्पादन पिछले आठ महीनों में सबसे धीमी रफ्तार से बढ़ा। आईएचएस मार्किट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) अप्रैल में 55.5 पर था, जो मार्च के 55.4 के मुकाबले थोड़ा अधिक है। पीएमआई में 50 से अधिक अंक का अर्थ कारोबारी गतिविधियों में बढ़ोतरी है, जबकि 50 से कम अंक संकुचन को दर्शाता है।
आईएचएस मार्किट में अर्थशास्त्र की सहायक निदेशिका पॉलिएना डी लीमा ने कहा, ‘‘कोविड-19 संकट के बीच अप्रैल के पीएमआई नतीजे नए ऑर्डर और उत्पादन की वृद्धि दर में गिरावट को दर्शाते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप बढ़ने से मांग में और गिरावट आ सकती है, जबकि कंपनियां पहले ही वैश्विक स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी की बाधा का सामना कर रही हैं।