Facebook का सबसे बड़ा इवेंट Meta Connect 2024, नए हार्डवेयर और एआई पावर्ड प्रोडक्ट होंगे लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

By Kusum | Sep 23, 2024

Meta का एनुअल इवेंट 25 सितंबर को आयोजित होना है, ये कंपनी का बड़ा सालाना इवेंट है। इसमें वह नए हार्डवेयर और एआई पावर्ड प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। साथ ही कहा जा रहा है कि, इस इवेंट में कंपनी वीयरेबल टेक मार्केट में कई सारे नए डिवाइस लॉन्च कर सकती है। यहां हम आपको इस इवेंट में कंपनी की ओर से लाए जाने वाले नए प्रोडक्ट्स और सर्विस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। 


कब है Meta Connect 2024 इवेंट?

Meta Connect 2024 इवेंट बुधवार 25 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट को फेसबुक के जरिए लाइव देखा जा सकता है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि, इस इवेंट में कंपनी AR/VR डिवाइस ला सकती है। 


Meta अपने इवेंट में पहला ऑग्मेंटेड रियलिटी ग्लास पेश करेगा। कंपनी में इसका इंटरनल नाम Orion AR Glasses रखा है। इसे लेकर सामने आई लीग रिपोर्ट्स के मुताबिक ये Meta Quest जैसे फीचर्स के साथ सीमलेस ऑग्मेंटेड रियलिटी एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। ये होलोग्राफिक डिस्प्ले, माइक्रोफोन, कैमरा और एआई इंटेग्रेशन से लैस होगा। 


एपल विजन प्रो के बाद मेटा ने अफोर्डेबल VR हेडसेट Quest 3S को लॉन्च करने का ऐला किया था। उम्मीद है कि 300 डॉलर यानी करीब 25 हजार रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। ये हेडसेट Quest 2 को रिप्लेस करेगा। इसे लेकर बताया जा रहा है कि ये 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। 


Meta को लेकर ये भी खबर है कि कंपनी Meta-Rayban Smart Glasses लॉन्च करने वाली है। नया डिवाइस पहले के मुकाबले स्लीक डिजाइन, बेहतर बैटरी लाइफ, इन्हेंस ऑडियो परफॉर्मेंस और एआई कैपेबिलिटीज के साथ रिलीज किया जाएगा। 


इसके अलावा इस इवेंट में फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए नए फीचर्स लॉन्च हो सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी चैटबॉट LIama 3.1 के नए वर्जन को ओपन-सोर्स मॉडल के साथ पेश कर सकती है। 

प्रमुख खबरें

Israel Big Attack On Lebanon: इजरायल की भीषण बमबारी से दहला मुस्लिम देश, 182 लोगों की मौत

हमारी सरकार के दोबारा आने की गारंटी नहीं, लेकिन..., नितिन गडकरी ने ऐसा क्या कहा, जो सभी हंस पड़े

Badlapur Case: बदलापुर रेप के आरोपी ने पुलिस की रिवॉल्वर छीन की फायरिंग, फिर जो हुआ...

कानपुर टेस्ट से बाहर हो सकता है बांग्लादेश का स्टार क्रिकेटर, फिटनेस के कारण खेलने पर सस्पेंस