इस तरह करेंगी आई मेकअप तो नहीं होगा इंफेक्शन का खतरा

By मिताली जैन | Feb 02, 2023

मेकअप करना हर महिला को अच्छा लगता है। मेकअप के जरिए अलग-अलग लुक्स क्रिएट करने के लिए सबसे ज्यादा आई मेकअप पर फोकस किया जाता है। आंखें आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ाती हैं। हालांकि, आई मेकअप करते हुए इंफेक्शन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसलिए यह आवश्यक होता है कि अगर आप आई मेकअप करें तो कुछ छोटी-छोटी बातों का विशेष रूप से ध्यान दें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं-


शेयर न करें आई मेकअप

अगर आप मेकअप के कारण होने वाले आई इंफेक्शन के खतरे से बचना चाहती हैं तो ध्यान रखें कि आप कभी भी अपने आई मेकअप प्रोडक्ट को शेयर न करें। जब आप अपने आई मेकअप प्रोडक्ट को शेयर करती हैं तो इससे आंखों में बैक्टीरियल इंफेक्शन व इरिटेशन आदि का खतरा काफी बढ़ जाता है।  


सही हो प्रोडक्ट्स

आई मेकअप से होने वाले प्रोडक्ट्स से बचने के लिए जरूरी होता है कि आप समय-समय पर अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को बदलते रहें। आई मेकअप प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ काफी कम होती है और अगर मेकअप प्रोडक्ट्स के एक्सपायर होने के बाद भी उन्हें इस्तेमाल किया जाए तो इससे आई इंफेक्शन होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे आई मेकअप प्रोडक्ट्स का उपयोग न करें जो चिपचिपे हों।

इसे भी पढ़ें: जोजोबा ऑयल की मदद से घर पर ही बनाएं मेकअप रिमूवर

गलत तरीके से आई मेकअप लगाना

आपके आई मेकअप लगाने का तरीका भी काफी हद तक आपकी आंखों पर अपना प्रभाव डालता है। कई बार हम ट्रेवल करते हुए या फिर चलती कार में आई मेकअप करते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपकी एक छोटी सी गलती आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है। 


अगर हो गया है इंफेक्शन

अगर आपकी आंख में बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया है, तो यह बेहद आवश्यक है कि आप इंफेक्शन ठीक होने के बाद अपने सभी आई मेकअप प्रोडक्ट्स को बदल दें। अगर आप उन्हीं आई मेकअप प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करेंगी तो इससे आपको बार-बार इंफेक्शन होने का खतरा बना रहेगा।


क्लीनिंग पर दें ध्यान

यह भी एक जरूरी टिप है, जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए। आई मेकअप करने के बाद आप रात को सोने से पहले उसे अच्छी तरह क्लीन अवश्य करें। अन्यथा आपकी आंखों में मेकअप पार्टिकल्स जाकर इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, आप मेकअप एप्लीकेशन टूल्स जैसे आई शैडो ब्रश आदि को भी हर बार इस्तेमाल के बाद क्लीन अवश्य करें।

  

- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video