विदेश मंत्री का दावा, पिछले पांच साल में विश्व भर में बढ़ा है भारत का कद

By अंकित सिंह | Jun 06, 2019

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत में ज्यादातर लोगों ने माना कि पिछले पांच साल में विश्व में भारत का कद बढ़ा है। दिल्ली में एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सरकार ने भारत में बदलाव की उम्मीद को जीवित रखा है और शायद इसे मजबूत ही भी किया है।

अधिकारी से नेता बनें एस जयशंकर ने कहा कि यदि हम आर्थिक विकास को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो भारतीय विदेश नीति को इसके बाह्य पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय पर रणनीतिक महत्व वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी है।

इसे भी पढ़ें: रघुवर दास बोले, लोकसभा चुनाव में जनता ने वंशवाद और तुष्टिकरण को नकारा

जयशंकर ने दिल्ली में एक सेमिनार में कहा कहा कि हम क्षेत्रीय संपर्क परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में नजदीकी ला सकते हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि वैश्विक पुनर्संतुलन हो रहा है और इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण चीन का उदय तथा कुछ हद तकभारत का उदय है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ