विदेश मंत्री जयशंकर ने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2024

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की और भारत-वियतनाम संबंधों को लेकर उनके मार्गदर्शन की “सराहना” की। चिन्ह तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार की रात दिल्ली पहुंचे। उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक संबंधों को और विस्तारित करना है।

जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारत की राजकीय यात्रा के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारे द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों के क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर उनके मार्गदर्शन की सराहना करता हूं।” उन्होंने कहा, “कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी शिखर वार्ता का इंतजार है।

प्रमुख खबरें

Vinoba Bhave Death Anniversary: गांधीवादी होकर भी राजनीति से दूर रहे विनोबा भावे, भूदान आंदोलन में दिया था अहम योगदान

महाराष्ट्र : स्कूलों को चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के आधार पर अवकाश घोषित करने का अधिकार

कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

मणिपुरी आदिवासी महिला की जलाकर हत्या की गयी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट