अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए श्रृंगारघाट से रामपथ के गेट नंबर तीन तक दरियां बिछाई जाएंगी और नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाएगा।
इसमें कहा गया है कि धर्मपथ के किनारे छायादार अस्थायी शिविर स्थापित किए जाएंगे और 243 स्थानों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अयोध्या नगर निगम ने समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और शहर भर में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए मशीनों से लैस एक टीम तैनात की है।
बयान में कहा गया है कि अस्थायी शौचालय स्थापित किए गए हैं, और एक प्रवर्तन दल मेला स्थल को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए काम कर रहा है। बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यक्तिगत रूप से तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
नगर निगम आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि मेले के लिए निगम पूरी तरह तैयार है तथा स्वच्छता एवं सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। धर्मपथ, रामपथ, भक्ति पथ, आरती घाट, चौधरी चरण सिंह घाट और दर्शन पथ सहित प्रमुख मार्गों पर तीन चरणीय सफाई योजना लागू की गई है।