मई में सेज से निर्यात 38 प्रतिशत बढ़कर 29,000 करोड़ रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) से निर्यात मई महीने में 38 प्रतिशत बढ़कर 29,236 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ईओयू और सेज के लिये निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीईएस) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। ईपीसीईएस ने कहा कि जिन क्षेत्रों से प्रमुख रूप से इस वृद्धि में योगदान दिया उनमें बायोटेक, रसायन, फार्मा, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, गैर परंपरागत ऊर्जा, प्लास्टिक, रबड़, ट्रेडिंग और सेवाएं शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-मई की अवधि में इन क्षेत्रों से निर्यात 11 प्रतिशत बढ़कर 1.01 लाख करोड़ रुपये रहा।

 

ईपीसीईएस के कार्यवाहक चेयरमैन विनय शर्मा ने कहा, ''सेज से नियार्त में तेज वृद्धि से इन क्षेत्रों के बढ़ते आर्थिक प्रभाव का पता चलता है। साथ ही यह देश की निर्यात आय में सेज के योगदान को भी दर्शाता है।’’ उन्होंने बताया कि सेज के प्रमुख निर्यात गंतव्यों में संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और सऊदी अरब हैं। हालांकि, हांगकांग, अफ्रीका, केन्या और ओमान जैसे गंतव्यों के लिए सेज का निर्यात घटा है। वित्त वर्ष 2017-18 में सेज से निर्यात 15 प्रतिशत बढ़कर 5.52 लाख करोड़ रुपये रहा था।

 

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: Jasprit Bumrah से भिड़े सैम कोनस्टास,उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा खामियाजा- Video

बिहार: लोक सेवा आयोग परीक्षा को लेकर Prashant Kishor का आमरण अनशन जारी

Savitribai Phule Birth Anniversary: सावित्रीबाई फूले ने महिलाओं के अधिकारों के लिए उठाई थी आवाज, शिक्षा का दिलाया था अधिकार

Famous Temples: भगवान के आशीर्वाद के साथ करते हैं नए साल का स्वागत, इन तीर्थ स्थलों में उमड़ती है भारी भीड़