वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया ने आज कहा कि अगले महीने से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के लागू होने से देश का निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी होगा। उन्होंने कहा कि निर्यात संवर्धन से जुड़ी दो मुख्य योजनाएं- भारत से वस्तु निर्यात योजना (एमईआईएस) तथा भारत से सेवा निर्यात योजना (एसईआईएस) जीएसटी लागू होने के बाद भी जारी रहेगी लेकिन इन्हें नयी अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के तदनुरूप किया जाएगा।
वे मुंबई में निर्यातकों के संगठन फियो द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थी। फियो के बयान में तेवतिया के हवाले से कहा गया है जीएसटी से अंतत: लागत कम होगी और हमारा निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी होगा। कार्यक्रम को फियो के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया।