जर्मन मंत्रालय में मिला विस्फोटक पार्सल यूनान से भेजा गया था

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2017

बर्लिन। एथेंस के एक पुलिस सूत्र ने आज कहा कि जर्मनी के वित्त मंत्री के कार्यालय में मिला ‘‘विस्फोटक’’ पैकेट यूनान से भेजा गया था। जर्मन पुलिस को बुधवार सुबह जर्मनी के वित्त मंत्री वोल्फगैंग शूएबल के कार्यालय की इमारत से एक पैकेट मिला था। इसके एक दिन बाद ही जर्मनी के वित्त मंत्री को उनके अमेरिकी समकक्ष स्टीवन मनुचिन की वार्ता के लिए मेजबानी करनी थी।

 

बर्लिन पुलिस ने बताया, ‘‘पैकेट में एक विस्फोटक मिश्रण था।’’ उन्होंने एक बयान में बताया कि इस प्रकार के पदार्थ का प्रयोग अक्सर पटाखे बनाने में किया जाता है। पुलिस ने बताया, ‘‘पैकेट को इस प्रकार से बनाया गया था कि उसे खोलने वाला गंभीर रूप से घायल हा जाए।’’ यूनान के गृह मंत्री ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारी इस मामले की मिलकर पड़ताल कर रहे हैं। यूनान के पुलिस सूत्र ने बताया कि पैकेट पर यूनान की मुहर है। पार्सल के ‘‘प्रेषक’’ के तौर पर विपक्षी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के अहम सदस्य के नाम के साथ उसका असली पता भी दिया गया है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी