असम के जोरहाट में सैन्य स्टेशन के पास धमाका, शहर में बढ़ा दी गई गश्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2023

असम के जोरहाट जिले में बृहस्पतिवार रात सैन्य स्टेशन के पास ‘‘हल्की तीव्रता का एक विस्फोट’’ हुआ। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना में फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा कि घटना के विवरण की प्रतीक्षा है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे शहर के लिचुबारी इलाके में सैन्य स्टेशन के द्वार के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई। जिला आयुक्त पुलक महंत और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और फिलहाल सैन्य स्टेशन के अंदर हैं। पुलिस के मुताबिक, इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पूरे शहर में गश्त बढ़ा दी गई है।

प्रमुख खबरें

दोस्त हो तो अमेरिका जैसा, हूतियों ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से बोला हमला, THAAD ने हवा में ही कर दिया धुंआ-धुंआ

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल, मुख्यमंत्री ने की निंदा

Hockey India League: 7 साल बाद हॉकी इंडिया लीग की वापसी, 8 टीमों के बीच होगी खिताब के लिए जंग

Israel destroys Houthis: हूतियों के खिलाफ इजरायली फौज के 100 से ज्यादा फाइटर जेट ने बोला हमला, सना और होदेइदा तबाह