इराक की राजधानी बगदाद में विस्फोट,ऑस्ट्रेलियाई राजनयिकों को बनाया गया निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2022

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में ऑस्ट्रेलियाई राजनयिकों को निशाना बनाकर शुक्रवार को एक विस्फोट किया गया। सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े दो अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बगदाद में उस स्थान पर विस्फोटक लगाया गया था जहां से ऑस्ट्रेलियाई राजनयिक का काफिला गुजरने वाला था। उन्होंने बताया किइस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार ने पत्नी के साथ की गौ पूजा, वायरल हुआ वीडियो, भारतीयों ने की जमकर तारीफ

अधिकारियों ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया का राजनयिक मिशन प्रभावशाली शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सद्र और प्रतिद्वंद्वी शिया पार्टियों के ईरान समर्थित गुट के बीच मध्यस्थता करने के प्रयास कर रहा है और इन प्रयासों के बीच यह विस्फोट हुआ है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी इन समूहों के बीच समझौता कराने में असफल रहे हैं। विस्फोट के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई राजनयिकों का काफिला सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में सफल रहा।

प्रमुख खबरें

विधानसभा चुनावों के नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा Stock market, वैश्विक रुख से भी मिलेगी दिशा

IPL 2025 Mega Auction से पहले इस ऑलराउंडर का खुलासा, कहा- पंजाब किंग्स के लिए नहीं चाहता खेलना

अपने अमेरिकी भागीदार के साथ मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक बाइक का विकास कर रही है Hero MotoCorp

रिलायंस के रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार, खुदरा कारोबार को लेकर अनिश्चितता बरकरार : रिपोर्ट