अमेरिका के बाल्टीमोर में एक बहुमंजिला इमारत में विस्फोट, 23 गंभीर रूप से घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2020

बाल्टीमोर (अमेरिका)। अमेरिका के बाल्टीमोर में एक बहुमंजिला इमारत में विस्फोट होने से 23 लोग घायल हो गए तथा कुछ सफाई कर्मी इमारत के बाहर लटके मचान पर फंस गए। मैरीलैंड राज्य के बाल्टीमोर में बुधवार को हुए धमाके के कारण इमारत की छत आंशिक तौर पर ढह गई। दमकल विभाग ने ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी। इसमें बताया गया कि घायलों में से 21 को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है, ये सभी निर्माण कार्य में लगे श्रमिक हैं।

इसे भी पढ़ें: Honduras देश में लगातार हो रही है पत्रकारों की हत्या, इस साल चार जर्नलिस्टों ने गवाई जान

इसमें बताया गया कि कम से कम नौ लोगों की हालत गंभीर है तथा एक की हालत अति गंभीर है। निर्माण कार्य के दौरान मचान पर फंसे कर्मियों को खिड़कियों के रास्ते बचाया गया। दमकल संघ ने ट्वीट कर बताया कि जो साक्ष्य प्राप्त हुए हैं वे इस ओर इशारा कर रहे हैं कि धमाका इमारत की 16वीं मंजिल पर हुआ जहां बाल्टीमोर गैस ऐंड इलेक्ट्रिक कंपनी के कार्यालय हैं। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti