Rajasthan Travel: फरवरी में पार्टनर संग बीकानेर को करें एक्सप्लोर, इन शाही जगहों पर सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन वीक

By अनन्या मिश्रा | Feb 03, 2024

फरवरी के महीने में देश के कई हिस्सों में रातें सर्द और दिन हल्का गर्म होता है। इसलिए फरवरी का महीना घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। फरवरी का महीना सुहावना होने के साथ ही रोमांटिक भी होता है। वहीं यह महीना कपल्स के लिए भी एक सौगात की तरह होता है। क्योंकि फरवरी महीना वैलेंटाइन डे वीक के लिए जाना जाता है। तो वहीं कई लोग फरवरी को गुलाबी महीना भी कहा जाता है। ऐसे में अगर आप भी फरवरी में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप राजस्थान घूमने का प्लान बना सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप दिल्ली से 3 दिन बीकानेर घूमने का बेहतरीन प्लान बना सकते हैं।


ऐसे पहुंचे दिल्ली से बीकानेर

दिल्ली से बीकानेर पहुंचना काफी ज्यादा आसान है। ऐसे में आप दिल्ली में स्थित Isbt कश्मीरी गेट बस स्टैंड राजस्थान बस सर्विस के जरिए बीकानेर पहुंच सकते हैं। बता दें कि कश्मीरी गेट बस स्टैंड से बीकानेर के लिए भी बस चलती हैं। जहां सरकारी बस का किराया 500-600 रुपए के बीच होता है। तो वहीं अगर आप प्राइवेट बस से जाते हैं, तो आपको 1000 रुपए तक खर्च करना पड़ सकता है। दिल्ली से ट्रेन नंबर -12259, 22472, 12371, 12457, 15909 बीकानेर के लिए चलती हैं। स्लीपर का किराया करीब 350 रुपए और 3rd एसी का किराया करीब 1000 रुपये होते हैं। यहां पर सबसे पास एयरपोर्ट जोधपुर एयरपोर्ट है।


बीकानेर में रुकने की बेस्ट जगहें

बीकानेर में ठहरने के लिए आपको कई खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर, रिसॉर्ट और विला मिल जाएंगे। यहां पर आप आसानी से और बेहद कम खर्चे में रुक सकते हैं। लेकिन अगर आप सस्ते में बीकानेर में रुकना चाहते हैं, तो मुख्य शहर से कुछ दूरी पर रूम बुक कर सकते हैं। आप यहां पर तनिषा हेरिटेज हवेली, कैलाश हवेली, होटल राज दरबार, जमना विलास गेस्ट हाउस, बीकानेर टूरिस्ट प्लेस और होटल पद्मिनी निवास आदि में सिर्फ 500 से 1200 रुपए के बीच में रूम बुक कर सकते हैं।


खाने-पीने की बेस्ट चीजें

यह शहर खाने-पीने के मामले में भी बेस्ट माना जाता है। यहां पर आप पारंपरिक खाने के अलावा स्ट्रीट फूड्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। बीकानेस में आप राज-कचोडी, घेवर, केसर फ़िनी, बीकानेर भुजिया, गट्टे की सब्जी के अलावा पारंपरिक राजस्थानी थाली का भी लुत्फ उठा सकते हैं। बीकानेर का सबसे फेमस व्यंजन कांजी बड़ा है। साथ ही यहां पर आप मोती पाक का स्वाद चखना न भूलें।


यहां पर घूमना न भूलें

आपको बता दें कि बीकानेर राजस्थान का बेहद खूबसूरत शहर है। पाकिस्तान की सीमा के पास होने के कारण यहां पर्यटकों की भारी भीड़ होती है। यह शहर रेत के सुनहरे टीले के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। यहां पर आपको घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं। 


जूनागढ़ फोर्ट

आप बीकानेर में स्थित जूनागढ़ फोर्ट घूम सकते हैं। जूनागढ़ फोर्ट का निर्माण राजा राय सिंह ने करवाया था।


लालगढ़ पैलेस

इसके अलावा बीकानेर में लालगढ़ पैलेस भी काफी ज्यादा खूबसूरत है। इस किले का निर्माण 20वीं शताब्दी में करवाया गया था। इस महल को राजपुताना महल कहा जाता है। इस महल को अब हेरिटेज होटल और संग्रहालय में बदल दिया गया है।


करणी माता मंदिर

बीकानेर की खूबसूरती में करणी माता मंदिर चार चांद लगाने का काम करता है। यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर में चूहों की घनी आबादी रहती है। यह मां दुर्गा के अवतारों में करणी माता को समर्पित मंदिर है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत