By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी ‘घोटाला’ मामले में तिहाड़ जेल प्राधिकारियों ने यहां एक अदालत में बुधवार को पेश किया। केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष पेश किया गया।
जहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उनसे पूछताछ करने के लिए उन्हें हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया। सीबीआई ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता से मंगलवार शाम को तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी।