उत्तर प्रदेश में जारी हुआ परीक्षा परिणाम, 10वीं में 99.55% तो 12वीं में 97.88% छात्र हुए पास

By अंकित सिंह | Jul 31, 2021

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है। जारी किए गए परीक्षा परिणामों के अनुसार दसवीं में 99.55% छात्र पास हुए हैं जबकि 12वीं में 97.88% छात्र पास हो सके हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक विनायक कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55 है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक विनय कुमार ने यह भी बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,247 परीक्षार्थियों में से 25,54,813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और उत्तीर्ण प्रतिशत 97.88 है। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.40 है। आपको बता दें कि पिछले दिनों ही सीबीएसई ने 12वीं के परिणाम जारी किए थे जिसमें पहली बार सर्वाधिक 99.37 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इस बार भी लड़कियों ने 0.54 प्रतिशत के मामूली अंतर से लड़कों को पछाड़ दिया। पिछले साल के 88.78 प्रतिशत के मुकाबले इस बार उत्तीर्ण होने के प्रतिशत में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी