पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पंचतत्व में विलीन, राष्ट्र ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

By अनुराग गुप्ता | Sep 01, 2020

नयी दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके बेटे अभिजीत बनर्जी ने मुखाग्नि दी। प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में दी गई।बता दें कि अंतिम संस्कार कोरोना महामारी के जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप किया गया। इस दौरान परिवार और रिश्तेदार पीपीई किट पहनकर मौजूद रहे।

सेना की टुकड़ी ने पूर्व राष्ट्रपति को तोपों की सलामी दी। इससे पहले प्रणब मुखर्जी को 10 राजाजी मार्ग स्थित घर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीनों सेनाओं के प्रमुख, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी थी।

प्रमुख खबरें

बुलडोजर एक्शन पर कोर्ट का आदेश मनमानी पर अंकुश

Maharashtra: राहुल गांधी ने दिखाया एक हैं तो सेफ हैं का कांग्रेस वर्जन, अडानी-मोदी पर किया सीधा वार

तीन घंटे खड़ा रखा, फिर लड़का मर गया..., गुजरात में रैगिंग के दौरान मेडिकल छात्र की मौत

Manipur Violence: बीजेपी-कांग्रेस दफ्तर में लूट, सुरक्षा बलों की फायरिंग में 1 शख्स की मौत