Ex-NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े को ट्विटर पर मिली जान से मारने की धमकी, संदेश में लिखा- 'हिसाब देना पड़ेगा, हम तुन्हें खत्म कर देंगे'

By रेनू तिवारी | Aug 19, 2022

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली। 'अमन' नाम के एक ट्विटर हैंडल ने 14 अगस्त को समीर वानखेड़े को मैसेज किया। मैसेज में व्यक्ति ने लिखा, "तुमको पता है तुमने क्या किया है, इसका हिसाब  तुम्हें देना पड़ेगा । एक अन्य संदेश में कहा गया, "तुमको खत्म कर देंगे।"

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी मेघालय में हुए स्मार्ट मीटर घोटाले की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराएं: मुकुल संगमा


इसके बाद समीर वानखेड़े ने गोरेगांव पुलिस से संपर्क किया और वे प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं। वानखेड़े का बयान कल दर्ज किया गया था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस अकाउंट के जीरो फॉलोअर्स थे और माना जा रहा है कि इसे वानखेड़े को धमकी देने के लिए बनाया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: उत्तरी कैलिफोर्निया में हवाई अड्डे पर उतरते समय दो विमानों की टक्कर में दो लोगों की मौत


एनसीबी के मुंबई कार्यालय के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक वानखेड़े अक्टूबर 2021 में मुंबई के एक क्रूज पर एंटी-ड्रग्स एजेंसी के हाई-प्रोफाइल छापे के बाद सुर्खियों में आए थे, जिसके बाद एजेंसी ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और 19 अन्य को गिरफ्तार किया था। और कुछ नशीले पदार्थों को भी जब्त करने का दावा किया। एनसीबी ने बाद में आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी थी।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?