75% मुद्दे सुलझ गए के बाद अब सब कुछ ठीक नहीं, चीन को लेकर अमेरिका में जयशंकर की दो टूक

By अभिनय आकाश | Sep 25, 2024

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन के बीच संबंध काफी बिगड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्य मुद्दा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त करने को लेकर है। उन्होंने चार साल पहले एलएसी पर गलवान में हुई झड़प का जिक्र करते हुए कहा कि इस समय मुख्य मुद्दा गश्त करना है। दोनों पक्ष वास्तविक नियंत्रण रेखा तक कैसे गश्त करते हैं। 2020 के बाद से पैट्रोलिंग में गड़बड़ी हुई है। जयशंकर न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी और एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित 'भारत, एशिया और विश्व' नामक एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का चीन के साथ इतिहास मुश्किलों भरा रहा है, जिसमें 1962 का संघर्ष भी शामिल है। युद्ध के बाद राजदूतों को वापस भेजने में हमें 14 साल लगे और एक कार्यप्रणाली पर पहुंचने में 12 साल लग गए। इसका आधार सीमा क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने वाले संबंध विकसित करना था।

इसे भी पढ़ें: China में आई सबसे अजीब समस्या, युवाओं का नया ट्रेंड बना जिनपिंग का सिरदर्द

मुझे लगता है कि भारत-चीन संबंध एशिया के भविष्य के लिए अहम है। एक तरह से आप कह सकते हैं कि अगर दुनिया को बहु-ध्रुवीय बनाना है, तो एशिया को बहु-ध्रुवीय होना होगा। और इसलिए यह रिश्ता न केवल एशिया के भविष्य पर, बल्कि संभवत: दुनिया के भविष्य पर भी असर डालेगा। आपके पास दो ऐसे देश हैं जो आपस में पड़ोसी हैं, वे इस दृष्टि से अनोखे भी हैं कि वे ही एक अरब से अधिक आबादी वाले देश भी हैं, दोनों वैश्विक व्यवस्था में उभर रहे हैं और उनकी सीमा अक्सर अस्पष्ट हैं तथा साथ ही उनकी एक साझा सीमा भी है। इसलिए यह बहुत जटिल मुद्दा है। मुझे लगता है कि अगर आप आज वैश्विक राजनीति में देखें तो भारत और चीन का समानांतर विकास बहुत, बहुत अनोखी समस्या है।

इसे भी पढ़ें: स्टालिन ने केंद्र को लिखा पत्र, गिरफ्तार किए गए मछुआरे पर भारी जुर्माने का किया जिक्र

जयशंकर ने स्वीकार किया कि टकराव वाले बिंदुओं के अधिकांश हिस्सों को हल कर लिया है, लेकिन अभी तक चुनौतियां बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से सीमा पर गश्त के अधिकारों के संबंध में अभी संघर्ष बना हुआ है।  जयशंकर ने आगे सलाह देते हुए कहा कि अगर चीन के साथ संबंधों को सुधारना है तो दोनों देशों को 'डी-एस्केलेशन' के महत्व को समझना होगा। जयशंकर ने कहा कि जब मैं कहता हूं कि इसमें से 75 प्रतिशत समस्याओं को सुलझा लिया गया है तो यह केवल सैनिकों के पीछे हटने के संबंध में है। इसलिए यह समस्या का एक हिस्सा है। अभी मुख्य मुद्दा गश्त का है। आप जानते हैं कि हम दोनों कैसे वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त लगाते हैं। 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन पर झल्लाया ये बांग्लादेशी क्रिकेटर, गौतम गंभीर को लेकर निकाली भड़ास

भाजपा जम्मू में आतंकवाद के फिर उभार के लिए जनता से माफी मांगे : Omar Abdullah

Jammu South विधानसभा सीट से JDU उम्मीदवार ने भाजपा और कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, अपनी जीत का जताया भरोसा

डीएचएल एक्सप्रेस जनवरी से ‘पार्सल डिलीवरी’ की कीमतें बढ़ाएगी