सभी चाहते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल हो: कोहली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2017

लंदन। लीग चरण से आगे निकलने की कठिन चुनौती से पार पा चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि चैम्पियंस टाफी सेमीफाइनल में विरोधी टीम मायने नहीं रखती लेकिन सभी चाहते हैं कि फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हो। भारत दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश से खेलेगा जबकि पहले सेमीफाइनल में कल इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। भारतीय कप्तान कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच अनिल कुंबले ने सोमवार शाम लाडर्स क्रिकेट मैदान पर आयोजित विशेष समारोह में भाग लिया । इसका आयोजन भारतीय उच्चायोग ने किया था।

कोहली ने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सेमीफाइनल में हम किससे खेल रहे हैं। लीग चरण सबसे कठिन था। हम अब फाइनल से एक जीत दूर हैं। हर कोई चाहता है कि फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हो। दोनों टीमें अच्छा खेली तो लोगों को वह देखने को मिलेगा।' कोहली ने कहा कि भारत के हर मैच में बड़ी तादाद में दर्शक देखकर बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, 'मौसम साफ रहने पर इंग्लैंड से बेहतर जगह क्रिकेट खेलने के लिये नहीं है। यहां गेंद हमेशा की तरह स्विंग नहीं ले रही और बादल आने पर हालात कठिन हो जाते हैं। यहां खेलने की सबसे अच्छी बात यही है कि बतौर बल्लेबाज आपको चुनौतियां मिलती हैं।'

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी