हर बार बड़े पर्दे पर आकर अपनी पुरानी छवि तोड़ी: धर्मेंद्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2018

नयी दिल्ली। हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र का कहना है कि वह किसी एक छवि में बंध कर नहीं रहना चाहते और हर बार एक ऐसे किरदार का चयन करते हैं जो दर्शकों को अभिनेता के तौर पर उनका एक नया रूप दिखाए। बॉलीवुड के ‘ही मैन’ ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं जब भी पर्दे पर आया हूं, मैंने अपनी पुरानी छवि तोड़ी है। मुझे नहीं लगता कि मेरी कोई बंधी हुई छवि है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि ‘ग्रीक गॉड’ (बेहद सुंदर आदमी) का मतलब क्या होता है लेकिन लोग मुझे यह कहकर बुलाते हैं। लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया लेकिन मैंने इसे कभी सिर नहीं चढ़ने दिया। प्रेम ने मुझे एक मजबूत आधार दिया और मैंने उस प्यार को बनाए रखने की पूरी कोशिश की, मैं उम्मीद करता हूं कि यह कभी खत्म ना हो।’’ 

 

करियर में शोहरत की ऊंचाइयां हासिल कर चुके अभिनेता आज भी खुद को एक किसान मानते हैं और अक्सर उन्हें अपने पालतू जानवरों और खेतों में ही शांति मिलती है। अभिनेता की आने वाली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ है जो इस शुक्रवार को बड़े पेर्द पर रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

मंडावा पर्यटन स्थल: राजस्थान की रंगीन हवेलियाँ और ऐतिहासिक धरोहर

झारखंड में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल शिक्षक गिरफ्तार

Akbaruddin Owaisi Vs Allu Arjun | अकबरुद्दीन ओवैसी का बड़ा दावा- भगदड़ के बाद अल्लू अर्जुन ने कहा- अब फिल्म हिट होगी | Sandhya Theatre Stamped

इंडिगो ने चेन्नई और पेनांग के बीच दैनिक सीधी उड़ानें शुरू कीं