Family Travel: परिवार के साथ हर सफर हो जाता है सुहाना, मौज- मस्ती के साथ होते हैं कई एक्सपीरियंस

By अनन्या मिश्रा | May 08, 2023

परिवार के साथ यात्रा में मौज मस्ती के अलावा निश्चिंतता भी बढ़ जाती है। पूरे परिवार के साथ घूमने-फिरने में जो मजा और निश्चिंतता होती है। क्योंकि परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी तरह की औपचारिकता नहीं करनी पड़ती है। परिवार साथ हो तो खर्चे में भी राहत मिल जाती है। वहीं मन में यह भी भाव होता है कि वैकेशन के दौरान अगर किसी चीज में एक्सट्रा खर्च आता है तो एक साथ मिलकर संभाल लेंगे। इसके अलावा परिवार के साथ जीवन भर की यादें भी मन में बस जाती हैं। 


परिवार के साथ बिताए गए हर पल सकारात्मक ऊर्जा पाने का अवसर बन जाते हैं। वहीं परिवार के साथ की गई यात्रा के दौरान हम कई अनुभव करते हैं और एक-दूसरे को समझने का मौका मिलता है। जब नई पीढ़ी नौकरी, शादी या पढ़ाई के लिए आप देश से बाहर जाते हैं। तो यही यादों का पिटारा आपके मन को तसल्ली देने का काम करता है। 

इसे भी पढ़ें: Lonavala Tips: गर्मी से राहत पाने के लिए करें लोनावला की शानदार ट्रिप, इन चीजों का जरूर उठाएं लुत्फ


बनेगा बेहतर बॉन्ड

भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति समय की कमी को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहता है। जहां बड़ों को ऑफिस और काम से फुरसत नहीं मिलती तो वहीं बच्चों को स्कूल और वर्चुअल दुनिया से छुटकारा नहीं मिल पाता। ऐसे में पूरे परिवार को एक साथ लाने के लिए वैकेशन सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। एक छुट्टी घर में रहते हुए भी बच्चों और पैरेंट्स के बीच संवाद की कमी को मिटा देती है। वैकेशन के दौरान आप परिवार के हर सदस्य के साथ अपने बॉन्ड को बेहतर कर सकते हैं। फिर चाहे वह हस्बैंड-वाइफ हों, बच्चे व पैरेंट्स हो। 


खुशियां करें इकठ्ठा

भले की आप परिवार के साथ सिर्फ 2 दिन के छोटे ही वैकेशन पर क्यों न जाएं। लेकिन साथ में गुजारे गए ये पल आपको जीवन भर भी खुशिय़ा सहेजने का मौका देते हैं। जब भी आप उदास या किसी उलझन का सामना कर रहे होते हैं, तो परिवार के साथ बिताए गए इन पलों को याद करने से आप अच्छा फील करने लगेंगे। यात्रा के यह वो पल होते हैं जो सबसे बेस्ट और अच्छे होते हैं। छुट्टियों में परिवार के साथ बिताया गया हर लम्हा आपको खुशियां देने के साथ ही तरोताजा करमे का काम करता है। वहीं छुट्टियों के जरिए आप रिश्तों की कड़वाहट को भी दूर कर सकते हैं।


काबिलियत जानने का मिलता है मौका

आज के दौर में हर कोई इतना व्यस्त हो जाता है कि वह शायद यह भी भूल जाता है कि उनकी पत्नी, बहन, बेटी या घर की अन्य महिला संगीत या नृत्य में भी इंट्रेस्ट रखती हैं। या आपके पिता व भाई अच्छी व्हिसिलिंग या तैराकी करते हैं। या परिवार के किसी सदस्य की फोटोग्राफी स्किल्स बहुत ही शानदार हैं। लेकिन जब आप परिवार के साथ छुट्टियां बितातें हैं तो आपको कई ऐसी बातें याद आती हैं, जो यह याद दिलाने में मदद करती हैं कि परिवार के कौन से सदस्य में क्या खासियत या काबिलियत है। परिवार के साथ यात्रा आपको उस व्यक्ति के बारे में करीब से सोचने का मौका देने के साथ ही उनके प्रति सम्मान भी महसूस कराता है। यह एहसास आपके रिश्तों में गर्माहट भरने का काम करता है।


नई चीजों का अनुभव करना

यात्रा का मतलब होता कि किसी जगह को एक्सप्लोर करना। नई चीजों को जानने और उनको जीने का मौका। इससे न सिर्फ बड़े बल्कि बच्चे भी काफी कुछ सीखते हैं। रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपने बचपन के संस्मरणों में इस बात का जिक्र किया है, पिता के साथ की गईं यात्राओं ने टैगोर को प्रकृति और परिवेश के बारे में अद्भुत जानकारियां दी। क्योंकि हर नए सफर में हम न सिर्फ उस स्थान के बारे में जानते हैं, बल्कि वहां का परिवेश, संस्कृति, खाना-पीना, भाषाओं-बोलियों, लोगों आदि के बारे में बहुत कुछ जानने व सीखने का मौका मिलता है। 


सकारात्मक रहना

सफर के दौरान हो या किसी जगह पहुंचने के बाद अगर किसी तरह की मुसीबत आती है तो उसका एक ही हल होता है कि फौरन उस समस्या का समाधान ढूंढा जाए। आपको यह भी यात्राएं सिखाती हैं। अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलना, नए मौसम से सामंजस्य बैठाना, एडवेंचर स्पोर्ट्स आदि एक्टिविटीज के माध्यम से अपनी सीमाओं को चुनौती देता, नए वातावरण के अनुसार खुद को ढालना। यह सब ऐसी स्थितियां हैं जो आपको सकारात्मक बनाए रखने में मदद करती हैं। यह स्थितियां सिर्फ वैकेशन के दौरान ही नहीं बल्कि आने वाले जीवन में कई चुनौतियों में आपकी मदद करता है। 


एक-दूसरे की ताकत बनने का मौका

परिवार के सदस्य अक्सर साथ रहते हुए भी इस साथ रहने की ताकत को नहीं समझ पाते। लेकिन परिवार संग छोटी सी वेकेशन यह बात अच्छे से समझा सकती है। उदाहरण के तौर पर यदि कहीं होटल में जगह न मिल पाना, कहीं गाड़ी में कोई खराबी आ जाना, कहीं ठीक तरह से भोजन का इंतज़ाम न हो पाना आदि जैसी समस्याएं सामने आने पर पूरा परिवार मिलकर इन समस्याओं का सामना करता है। यह एक तरह का मोटिवेशन होता है जो आपको यात्रा के दौरान मिलता है। ऐसी समस्याओं का सामना एक साथ करने पर बच्चों से लेकर बड़ों तक को यह बात आसानी से समझ आ जाती है। परिवार से अच्छा और कोई सहयोगी नहीं होता। परिवार ही हम सबकी असली ताकत होती है।


जानें यह भी फायदे

अक्सर यात्रा के दौरान हम सभी को काफी कुछ सीखने को मिलता है। कई बार दुनिया की व्यवहारिक सीख पाने के साथ ही स्वयं को भी कई स्तरों पर परखने का मौका मिलता है। वहीं बच्चों को खेलने-कूदने के लिए बड़ी और ज्यादा जगह मिलती है। शहरों में सभी के घर बंद और छोटे होते हैं, इसलिए फैमिली के साथ ट्रिप करने के दौरान आप मस्ती के अलावा खुली हवा में सांस ले पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों को पैसों का प्रबंधन सिखाना चाहते हैं, तो यह काफी अच्छा मौका साबित हो सकता है। इस दौरान आप बच्चों को नए शहरों की जानकरी, मैप का उपयोग करना, आने -जाने के रुट आदि जैसी चीजों को सिखा सकते हैं। परिवार के साथ यात्रा करना एक ऐसा अनुभव होता है, जो जिंदगी भर आपके काम आता है।


प्रमुख खबरें

जिनपिंग ने फोन कर कहा- मुझे अपना गांव घुमा दो...गुजरात यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने किया सबसे बड़ा खुलासा

INDw vs IREw: Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड

विकास के विजन पर प्रधानमंत्री जी का PR हावी है, PM Modi पर प्रियंका गांधी का निशाना

इधर भारत के साथ हुई सीक्रेट मीटिंग, उधर Pakistan के 16 वैज्ञानिकों को उठा ले गया तालिबान