अयोध्या का नाम लेने में संकोच करने वाले भी कहते हैं कि निमंत्रण मिलेगा तो जाएंगे : योगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेसोमवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अयोध्या का नाम लेने में संकोच करते थे, अब वे भी कहते हैं कि निमंत्रण मिलेगा तो हम जायेंगे।

देश के पहले बालिका सैन्य विद्यालय का सोमवार को वृंदावन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ लोकार्पण करने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जो लोग अयोध्या का नाम लेने और वहां जाने से संकोच करते थे, वह अब कह रहे हैं कि हमें निमंत्रण नहीं मिला, निमंत्रण मिलेगा तो हम भी जाएंगे।’’

उन्‍होंने यह भी कहा, ‘‘डबल इंजन (केन्‍द्र व राज्‍य) की सरकार में यही सबसे बड़ा परिवर्तन है। आप यदि अपनी ताकत का एहसास कराएंगे, तो लोग खुद-ब-खुद आपसे जुड़ेंगे।’’

योगी ने यहां वृन्दावन में वात्सल्य ग्राम की संस्थापक साध्वी ऋतंभरा के ‘षष्ठीपूर्ति समारोह’ में सम्मिलित होने आए थे। योगी ने कहा कि आप जहां हैं, आपका दायित्व कुछ भी हो सकता है, परंतु सब मिलकर कार्य करें, तो भारत किसी से पीछे नहीं रहेगा।

प्रमुख खबरें

एक मौन तपस्वी श्रीयुत श्रीगोपाल जी व्यास का स्वर्गारोहण

बंगाल के मुख्यमंत्री बनेंगे अभिषेक बनर्जी? TMC में बदलाव के लिए ममता को सौंपा प्रस्ताव

BJP का आरोप, दिल्ली सरकार की मिलीभगत से हुआ डिस्कॉम घोटाला, शराब घोटाले से भी है बड़ा

Justin Trudeau की उलटी गिनती क्या शुरू हो गई है? मस्क ने बड़ी भविष्यवाणी यूं ही नहीं की