By अंकित सिंह | Oct 23, 2022
रविवार को सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में धुंध छाया रहा। अक्षरधाम में तो स्थिति काफी खराब देखने को मिली। दिवाली के दिन अगर दिल्ली में पटाखे छोड़े जाते हैं तो कहीं ना कहीं इसका असर पर्यावरण पर भी देखने को मिलेगा। शहर में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह आठ बजे शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 247 दर्ज किया गया। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
हालांकि, भाजपा दिल्ली के आम आदमी पार्टी की सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। भाजपा का आरोप है कि पंजाब में जलने वाले पराली की वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है। इसके साथ ही भाजपा यह भी कह रही है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पराली जलने से रोकने में नाकाम रही है। इसके साथ ही भाजपा दिल्ली में पटाखा बैन को लेकर भी केजरीवाल सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। भाजपा ने ट्वीट कर लिखा कि अभी दूर है दिवाली फिर भी दिल्ली की हवा का बर्बाद है हाल, पराली की समस्या नज़र नहीं आ रही और पटाखों को बैन कर बैठे हैं औरंगज़ेब केजरीवाल।