European Union ने यूक्रेन के लिए 50 अरब यूरो के सहायता पैकेज को मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2024

ब्रसेल्स। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल का कहना है कि यूरोपीय संघ के 27 देशों ने अपने नेताओं के एक घंटे के शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन को सहायता पैकेज देने संबंधी एक समझौते पर मुहर लगाई है। हंगरी द्वारा इस कदम को ‘वीटो’ करने की धमकी के बावजूद यह मंजूरी दी गई है। 


मिशेल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यूरोपीय संघ के 27 देशों के नेता ईयू बजट के तहत यूक्रेन के लिए अतिरिक्त 50 अरब यूरो (54 अरब अमेरिकी डॉलर) के समर्थन पैकेज पर सहमत हुए।’’ दिसंबर में और ब्रसेल्स में बृहस्पतिवार के शिखर सम्मेलन से पहले हंगरी की कड़ी आपत्तियों के बावजूद यह घोषणा की गई। मिशेल ने कहा कि यह कदम दर्शाता है कि ‘‘यूरोपीय संघ यूक्रेन के समर्थन में अपना नेतृत्व और जिम्मेदारी निभा रहा है, हम जानते हैं कि क्या दांव पर लगा है।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?