यूरोपा लीग: आर्सेनल, टोटेनहम, एसी मिलान ने जीत के साथ की शुरुआत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2020

लंदन। कार्लोस विनिसियस ने दो गोल करने में मदद की जिससे टोटेनहैम ने यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लास्क पर 3-0 से जीत हासिल की जबकि आर्सनल ने भी जीत से शुरुआत की। आर्सनल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके रैपिड वियना को 2-1 से हराया। प्रीमियर लीग के एक अन्य क्लब लीस्टर ने जोर्या लुहान्सक को 3-0 से शिकस्त दी।

इसे भी पढ़ें: WTC मैचों के लिये अंक बांटने पर विचार कर रहा है ICC

एसी मिलान ने सेलटिक को 3-1 से पराजित किया जबकि रोमा ने भी शुरू में पिछड़ने के बाद यंग ब्वायज को 2-1 से हराया। ग्रेनाडा ने पीएसवी इंडहोवेन को हराकर उलटफेर किया। रेंजर्सने ने स्टैंडर्ड लीग को 2-0 से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई। नीदरलैंड की टीम अज अलकमार ने नैपोली को 1-0 से पराजित करके उलटफेर किया।

प्रमुख खबरें

हुंडई की सस्ती इलेक्ट्रिक कार हटा पर्दा, पंच EV के छूटेंगे पसीने, सिंगल चार्ज पर 355 km का मिलेगा रेंज

जून 2024 में Google, Meta, Microsoft समेत इन कंपनियों ने की छंटनी

Yogini Ekadashi 2024: 2 जुलाई को मनाई जाएगी योगिनी एकादशी, पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जप

नेहरू दोषी नहीं हैं क्योंकि...राजकोट एयरपोर्ट हादसे पर अमित मालवीय ने ऐसा क्यों कहा?