ईयू और ब्रिटेन ने महत्वपूर्ण बैठक से पहले ब्रेक्जिट पर वार्ता तेज की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2019

ब्रसेल्स। ब्रिटिश और यूरोपीय संघ (ईयू) के वार्ताकारों ने ‘ब्रेक्जिट’ से ब्रिटेन के बाहर निकलने के लिये एक नये समझौते को तलाशने की कोशिशें तेज कर दी है।फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के बीच सप्ताहांत की बैठक के बाद इस बारे में वार्ता में हुई प्रगति की यूरोपीय संघ के सदस्य देश सोमवार को समीक्षा करेंगे।ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनके आयरिश समकक्ष लियो वारडकर ने बृहस्पतिवार को एक बैठक की थी। एक सूत्र ने बताया, ‘‘(यूरोपीय) आयोग जो कुछ संभव है, उसकी गहन तरीके से तलाश करेगा।’’

इसे भी पढ़ें: ब्रेक्जिट पर नहीं बन रही आम सहमति, साथियों को मनाने में जुटे बोरिस जॉनसन

उत्तर पश्चिम इंग्लैंड में बृहस्पतिवार को हुई एक बैठक के बाद जॉनसन और वारडकर ने कहा, ‘‘ वे इस बारे में सहमत हुए हैं कि वे एक संभावित समझौते की राह तलाश सकते हैं।’’ उल्लेखनीय है कि जॉनसन ने संकल्प लिया है कि ब्रिटेन ईयू में अपनी पांच दशक की सदस्यता को 31 अक्टूबर को समाप्त कर देगा, भले ही कोई समझौता हो या नहीं हो। वहीं, कुछ यूरोपीय सूत्रों ने ब्रसेल्स में कहा कि ईयू के नेता ब्रिटेन को समय सीमा आगे बढ़ाने की पेशकश कर सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Bengaluru Metro Update: टीटागढ़ से पहली चालक रहित ट्रेन साल के अंत या 2025 की शुरुआत तक चलने की उम्मीद

Shruti Haasan का Adivi Sesh से हुआ मनमुटाव? फिल्म Dacoit में सह-कलाकार को ज्यादा स्क्रीन महत्व दिए जाने से नराज हुई एक्ट्रेस?

अनमोलप्रीत सिंह का कारनामा, 35 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, यूसुफ पठान का ये रिकॉर्ड तोड़ा

राजस्थान: कोटा में बिहार का JEE उम्मीदवार फंदे से लटका मिला, इस साल की 17वीं आत्महत्या