आखिर किस बात पर भिड़े फ्रांस और तुर्की के राष्‍ट्रपति?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2019

इस्तांबुल। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयप एर्दोआन ने नाटो की आलोचना करने को लेकर फ्रांस के अपने समकक्ष एमैनुएल मैक्रों पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए उन्हें ‘‘दिमागी तौर पर मृत’’ कहा। एर्दोआन में टेलीविजन पर प्रसारित अपने एक भाषण में कहा कि मैं फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से बात कर रहा हूं और मैं नाटो में भी यह बात कहूंगा। पहली बात तो यह है कि, अपने मृत दिमाग की जांच कराएं। ऐसे बयान आप जैसे लोग ही दे सकते हैं जिनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: फ्रांस ने कहा- मुस्लिमों पर अत्याचार करना बंद करे चीन

एर्दोआन ने कहा कि आप जानते हैं कि दिखावा कैसे करना है लेकिन आप नाटो के लिए पर्याप्त राशि भी नहीं दे सकते। आप नौसिखिए हैं। उन्होंने पिछले साल फ्रांस में प्रदर्शन आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा विश्वास कीजिए, मैक्रों में अनुभव की बहुत कमी है। उसे नहीं पता कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ना क्या होता है, इसलिए फ्रांस में ‘येलो वेस्ट’ आंदोलन हुआ। उल्लेखनीय है कि मैक्रों ने एक साक्षात्कार में यूरोप तथा अमेरिका के बीच समन्वय की कमी और एक प्रमुख सदस्य राष्ट्र तुर्की द्वारा सीरिया में एक पक्षीय कार्रवाई को रेखांकित करते हुए कहा था कि हम अभी जो अनुभव कर रहे हैं वह यह है कि नाटो ‘मृत प्राय’ है।

प्रमुख खबरें

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी के आरोप में दो गिरफ्तार, 22 फर्जी पासपोर्ट बरामद

शिक्षा प्रणाली को सीखने में सहायक होना चाहिए, बाधा नहीं बनना चाहिए:भागवत

इटली की अदालत ने साल्विनी को अवैध रूप से प्रवासियों को हिरासत में रखने के आरोप से मुक्त किया

कोटा में पंखे से लटका मिला बिहार के 16 वर्षीय छात्र का शव