पाक से हारने के बाद भी आक्रामक क्रिकेट खेलता रहेगा इंग्लैंड: मोर्गन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2017

कार्डिफ। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि पाकिस्तान के हाथों चैम्पियंस टाफी में मिली हार के बावजूद उनकी टीम आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेगी। पाकिस्तान ने बुधवार इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में जगह बनाई। अब इंग्लैंड को पहला आइसीसी वनडे खिताब जीतने के लिये विश्व कप 2019 तक इंतजार करना होगा। मोर्गन ने कहा, 'हमने ग्रुप चरण में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली और इसी वजह से ग्रुप में शीर्ष पर रहे। हमने आक्रामक क्रिकेट खेली और आगे भी खेलते रहेंगे।' 

उन्होंने कहा, 'हमने अपने खेल में काफी सुधार किया है और अगले दो साल में हम और बेहतर टीम बनेंगे जब विश्व कप होने वाला है। नाकआउट क्रिकेट में हालात के अनुकूल ढलना काफी जरूरी होता है।' मोर्गन ने पाकिस्तान को जीत का श्रेय देते हुए कहा, 'उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और हालात के अनुसार बखूबी ढल गए। पाकिस्तान के लिये हालात उनके घरेलू हालात जैसे थे लिहाजा ऐसे में उनकी चुनौती काफी कठिन थी।' इंग्लैंड के कोच टेवर बेलिस ने कहा, 'पूरा श्रेय पाकिस्तान को जाता है जिसने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली। हमें 250 या 260 रन बनाने चाहिये थे।'

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी