इयोन मोर्गन का छलका दर्द, न्यूजीलैंड से मुकाबले के पहले कहीं यह बड़ी बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2019

चेस्टर ली स्ट्रीट। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने मंगलवार को यहां कहा कि पिछले विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम से मिली करारी शिकस्त उनके लिए काफी अपमानजनक थी। न्यूजीलैंड ने 2015 विश्व कप में इंग्लैंड की पारी को 123 रन पर समेटने के बाद 12.2 ओवर में जीत दर्ज कर लिया था। इंग्लैंड के कप्तान ने हालांकि कहा कि उस हार की बात काफी पीछे छूट चुकी है और सफेद गेंद के क्रिकेट में टीम ने शानदार वापसी की है।

बुधवार को दोनों देशों के बीच होने वाले लीग मैच के विजेता का सेमीफाइनल में स्थान पक्का हो जाएगा जबकि हारने वाली टीम भी अगर-मगर के फेर के साथ अंतिम चार में जगह बनने की दौड़ में रहेगी। मोर्गन ने मंगलवार को यहां कहा, ‘‘ उस मैच से हमारा मनोबल काफी गिर गया था। एक कप्तान या खिलाड़ी के तौर पर वैसी हार को झेलना 

अपमानजनक है।’’

इसे भी पढ़ें: चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन और गुप्टिल यूरो स्लैम टी20 लीग से जुड़े

उन्होंने कहा, ‘‘ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने यह दिखाया है कि वे अच्छे इंसान है और अपने तरीके से खेलने के साथ जीत भी दर्ज कर सकते है। दुनिया के कई देशों के लिए यह आंखें खोलने वाला है।’’ मोर्गन ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है उस नतीजे ने विश्व कप में सबको झकझोर दिया था।’’

 

प्रमुख खबरें

New Delhi-Srinagar Vande Bharat | ट्रेन में पांच सितारा होटल का सुख देना चाहती हैं सरकार, दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर सेवा जल्द होगी शुरू | All Details Inside

झारखंड के समाज और संस्कृति के लिए खतरा ‘घुसपैठ’ : हिमंत

Delhi Air Pollution| गंभीर स्तर पर पहुंचा दिल्ली में AQI, सरकार ने लागू की GRAP-4, अब इन कार्यों पर लगा प्रतिबंध

गुवाहाटी हवाई अड्डे पर छह नवंबर से 10 दिन में 1.74 लाख यात्रियों की आवाजाही