Akshay Kumar की Housefull 5 में 'बंटी' की एंट्री, फिल्म में डबल करेंगे कॉमेडी का डोज | Deets Inside

By रेनू तिवारी | May 06, 2024

अक्षय कुमार और बॉबी देओल स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 काफी समय से चर्चा में है। पिछले साल मेकर्स ने एक पोस्टर के साथ फिल्म की घोषणा भी की थी। वहीं कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अक्षय जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगे। अब हाउसफुल 5 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। इस फिल्म की कास्ट में अभिषेक बच्चन शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि अभिषेक हाउसफुल 3 में भी नजर आए थे।

 

इसे भी पढ़ें: Kanguva Box Office Prediction | बाहुबली, पुष्पा और केजीएफ जैसी बड़ी फिल्मों को मात देगी एक्शन मूवी कांगुवा? हॉलीवुड के विजुअल एक्सपीरियंस का मिलेगा अनुभव


हाउसफुल 5 में बंटी की वापसी

अक्षय कुमार और बॉबी देओल स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 में एक्टर अभिषेक बच्चन की एंट्री हो गई है, जिसका खुलासा खुद मेकर्स ने किया है। साजिद नाडियाडवाला ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ''मैं अभिषेक को हाउसफुल फ्रेंचाइजी में वापस लाकर खुश हूं। उनका समर्पण, कॉमिक टाइमिंग और ईमानदारी हमारी फिल्म को ऊपर उठाएगी।'' दूसरी ओर, अभिषेक बच्चन ने कहा कि हाउसफुल उनकी पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक है। 

 

अभिनेता ने कहा "वापस आकर ऐसा लग रहा है जैसे मैं घर लौट रहा हूं। साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना हमेशा बहुत आनंददायक रहा है। मैं अपने सह-अभिनेताओं अक्षय और रितेश के साथ सेट पर ढेर सारी मस्ती करने के लिए उत्सुक हूं। मैं अपने साथ दोबारा काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।" प्रिय मित्र तरूण मनसुखानी। मैं दोस्ताना के बाद उनके साथ दोबारा काम करने के लिए उत्सुक हूं, यह बहुत मजेदार होने वाला है।


अभिषेक हाउसफुल 3 में नजर आए थे

आपको बता दें, इससे पहले अभिषेक बच्चन पार्ट 3 में नजर आ चुके हैं। उन्होंने बंटी का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब हाउसफुल 5 में आप किस किरदार में नजर आएंगे? इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन एक्टर के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: The Family Man 3 | 'द फैमिली मैन 3' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, मनोज बाजपेयी ने शुरू की शूटिंग


शूटिंग इसी महीने शुरू होगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाउसफुल 5 की शूटिंग अगस्त में ब्रिटेन में शुरू होगी। 45 दिनों का शूटिंग शेड्यूल होगा, जिसमें बॉबी देओल भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा खबर यह भी है कि इस फिल्म के कुछ सीन एक क्रूज पर शूट किए जाएंगे, जिसका शेड्यूल सितंबर में शुरू होगा। बता दें, फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?