By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2021
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को निर्देश दिया कि प्रत्येक अस्पताल में चिकित्सकीय ऑक्सीजन निर्माण के निएप्लांट लगाने के साथ-साथ वहां ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए ताकि मरीज को किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन की कमी ना हो।
सोरेन ने आज मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भुवनेश कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि 15 अक्टूबर तक राज्य में 18 ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जाएंगे।
इनमें से 7 प्लांट 30 सितंबर तक और बाकी 11 प्लांट 15 अक्टूबर तक काम करने लगेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में स्थापित आरटीपीसीआर प्रयोगशालाओं में अभी प्रतिदिन लगभग 32 हज़ार नमूनों की जांच क्षमता है, जिसे बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।