कारोबारियों का 15 अगस्त तक GST के तहत पंजीकरण सुनिश्चित हो: मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2017

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सभी मुख्य सचिवों से कहा कि सभी कारोबारियों का 15 अगस्त तक जीएसटी के तहत पंजीकरण सुनिश्चित हो। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सक्रिय सुशासन एवं समयबद्ध अनुपालन (प्रगति) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। यह एक बहु स्तरीय प्लेटफार्म है जिसके जरिये वे टेली क्रांफ्रेंसिंग के जरिये राज्य सरकारों के शीर्ष अधिकारियों से बात करते हैं।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी), डायरेक्टरेट आफ इस्टेट ये जुड़ी शिकायतों के समाधान एवं उनकी निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की और शहरी विकास मंत्रालय से सक्रियता एवं संवेदनशीलता से इनकी निगरानी करने को कहा। प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अरूणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में लंबित रेल, सड़क और पेट्रोलियम क्षेत्र से जुड़ी आधारभूत परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। बयान में कहा गया है कि जिन परियोजनाओं की समीक्षा की गई उनमें से कई परियोजनाएं दशकों से लंबित थीं। मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की भी समीक्षा की।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी