शेयर बाजारों में लगातार सातवें सत्र में तेजी, सेंसेक्स 137 अंक चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2018

मुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला कायम रहा। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी तथा रुपये की मजबूती के बीच एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एसबीआई, मारुति सुजुकी, आईटीसी और बजाज आटो के शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी आई। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने दिसंबर में नकदी प्रवाह को 10,000 करोड़ रुपये बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने का फैसला किया है। इससे भी बाजार की धारणा को बल मिला।

 

इसे भी पढ़ें- आर्थिक वृद्धि तेज करने के लिये नीति आयोग ने जारी किया रणनीतिक दस्तावेज

 

केंद्रीय बैंक ने इससे पहले मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिये 40,000 करोड़ रुपये की नकदी डालने की घोषणा की थी। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। निवेशकों को फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले का इंतजार है जो दिन में बाद में आएगा। 

इसे भी पढ़ें- निवेश-बैंक आईपीओ में शेयर की कीमतें ठीक रखने पर ध्यान दें : सेबी

 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ 36,441.46 अंक पर खुला और 36,554.99 अंक के दिन के उच्चस्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 137.25 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,484.33 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 1,387 अंक चढ़ा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 58.60 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,967.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,985.15 से 10,928 अंक के दायरे में रहा। 

 

ब्रोकरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, रुपये में मजबूती तथा विदेशी कोषों के ताजा प्रवाह से कारोबारी धारणा मजबूत रही। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 69.87 प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। दोपहर के समय यह टूटकर 70.40 प्रति डॉलर पर चल रहा था। 

प्रमुख खबरें

नरेला सीट पर आप ने Dinesh Bhardwaj को चुनाव मैदान में उतारा? गांवों और अवैध कॉलोनियों की सीट पर तीखा होगा मुकाबला

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को

मुकेश खन्ना को रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर पसंद नहीं, बोले- ‘उनका नकारात्मक व्यक्तित्व है...’