Offbeat Beaches in India: इन हसीन ऑफबीट बीचेज पर फैमिली संग करें इंज्वॉय, यादगार होंगे सभी पल

By अनन्या मिश्रा | Jan 10, 2024

बीच डेस्टिनेशन का नाम आते ही हमारे जेहन में सबबे पहले गोवा का नाम आता है। इसके कारण हर साल यहां पर पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिलती है। लेकिन कई बार आर जो सोचकर जाते हैं, उतना इंज्वॉय नहीं कर पाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि गोवा और मुंबई के अलावा भी देश में कई सारे खूबसूरत बीच हैं। हांलाकि यह बीच लोगों की निगाहों से काफी दूर हैं। लेकिन इन बीचेस पर पर आप अपने परिवार, लाइफपार्टनर या दोस्तों के साथ आकर ढेर सारा इंज्वॉय कर सकते हैं। 


मुषप्पिलंगाड़ का ड्राइव इन बीच

आपको बता दें कि यह केरल का इकलौता ड्राइव इन बीच है। यहां पर आप अपने कार या बाइक से समुद्री लहरों पर ड्राइव भी कर सकते हैं। इसको देश का सबसे बड़ा ड्राइव-इन बीच और एशिया का सबसे बेहतरीन ड्राइव-इन-बीच कहा जाता है। ड्राइव इन बीच केरल के कन्नूर जिले से थलेसरी जाने वाले नेशनल हाइवे के एकदम साथ-साथ चलता है। पांच किलोमीटर लंबे इस बीच में ड्राइव करना काफी आसान है। वहीं बीच से करीब 100 मीटर की दूरी पर आइलैंड भी है। पानी कम होने के कारण आप पैदल ही इस आइलैंड पर पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: ओडिशा में सिर्फ कोणार्क ही नहीं बल्कि इन जगहों को भी जरूर करें एक्सप्लोर, फैमिली के साथ बना सकते हैं प्लान


कोंकण किनारे का तारकरली

महाराष्ट्र के कोंकण में तारकरली बेहद हसीन बीच है। यहां का पानी इतना ज्यादा साफ है कि अच्छी धूप और खिले मौसम में आप समुद्र के पानी की गहराई में कई फीट नीचे तक का एकदम साफ नजारा देख सकते हैं। तारकरली बीच पर आप स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग और स्नोर्केलिंग का भी आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा तारकरली बीच में बैकवॉटर्स वाला ऑप्शन भी मौजूद है। यहां पर रुकने के लिए आप कोंकण स्टाइल के बांस से बने होमस्टे भी हैं। मुंबई से तारकरली बीच 546 किमी दूर है। गोवा का दाबोलिम हवाई अड्डा यहां से सबसे पास है। ऐसे में अगर आप भी तारकरली जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन 45 किमी कुडाल है। 


उदयपुर बीच

पश्चिम बंगाल में दीघा से 2 किलोमीटर पश्चिम में बंगाल-ओडिशा सीमा पर उदयपुर बीच है। यह एक बेहद शांत और साफ-सुथरा बीच है। यहां पर काफी पर्यटक पहुंचते हैं। यहां पर दीघा में आप पानी में नहीं जा सकते हैं, लेकिन उदयपुर बीच पर आप आराम से नहा भी सकते हैं। इसके अलावा आप बाइक रेंट पर लेकर भी आसपास की जगहें एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं। अगर आप भी यहां पर आना चाहते हैं तो आप कोलकाता से बस या ट्रेन से दीघा और फिर उदयपुर पहुंच सकते हैं। 


टैगोर बीच

गोवा से सटा है कर्नाटर का कारवार जिला। इसको बीच टाउन भी कहा जाता है। क्योंकि यहां पर लगातार 5 समुद्र तट एक-दूसरे से सटे हैं। आपको बता दें कि यह जगह रविंद्रनाथ टैगोर को काफी पसंद थी। जिसके कारण इसको टैगोर बीच कहा जाता है। यह इलाका कोंकण का हिस्सा है। इसलिए यहां पर कोंकण के खानपान व उसकी संस्कृति की भी झलक देखने को मिलती है। अगर आप भी यहां पर आने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां के सी-फूड का आनंद उठाना न भूलें। गोवा में मडगांव यहां से 68 किलोमीटर उत्तर में है। वहीं यहां से 36 किलोमीटर कैनाकोना स्टेशन है। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी