इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस से मैच जीतकर वेस्टइंडीज को सीरीज में हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2017

लंदन। इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के बिना आल राउंडर खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से बारिश से प्रभावित चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति से छह रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। मोईन अली ने 25 गेंद में 48 रन की पारी खेली, उन्होंने और जोस बटलर ने एक साथ मिलकर 48 गेंद में 77 रन की भागीदारी निभायी जिससे इंग्लैंड ने ओवल में बारिश आने और खेल खत्म होने से पहले जरूरी रन रेट को काफी पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड ने अली और बटलर की बदौलत 35–1 ओवर में पांच विकेट पर 258 रन बनाये। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 356 रन का स्कोर खड़ा किया था और इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस पद्धति से छह रन से जीत दर्ज की।

 

अली के अलावा बटलर ने 35 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेली और उनकी मैच विजयी साझेदारी से इंग्लैंड सीरीज में 3-0 से आगे हो गया जिसका एक और मैच खेला जाना है। वेस्टइंडीज में अपने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बावजूद सीरीज गंवा बैठा। उसके लिये सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने 130 गेंद में 176 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट हो गये और उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया। उन्होंने गेंद को हिट किया तो यह उनके ही टखने में लग गयी जिससे हेयरलाइन फ्रेक्चर हो गया। उनके अलावा कप्तान जेसन होल्डर ने 62 गेंद में 77 रन की पारी खेली।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी