By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2023
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सोरेन को यहां संघीय एजेंसी के कार्यालय में मंगलवार को उपस्थित होने और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को 12 दिसंबर को संघीय एजेंसी के सामने पेश होना है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोरेन को जारी किया गया यह छठा नोटिस है, लेकिन उन्होंने कभी गवाही नहीं दी क्योंकि उन्होंने ईडी की कार्रवाई से सुरक्षा की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी।
ईडी का आरोप है कि झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के मालिकाना हक को अवैध रूप से बदलने का एक बड़ा रैकेट चल रहा था। एजेंसी ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया,जिसमें 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं।
रंजन पहले राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे। 48 वर्षीय झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता से ईडी ने पिछले साल नवंबर में राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े एक अन्य धन शोधन मामले में पूछताछ की थी।