ब्रिटेन जाने वाले भारतीयों के लिए लैंडिंग कार्ड की जरूरत खत्म

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2019

लंदन। ब्रिटिश सरकार ने भारत जैसे देशों से ब्रिटेन आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लैंडिंग कार्ड भरने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। इस कदम का मकसद ब्रिटेन में प्रवेश को ‘‘सुगम’’ बनाना है। यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र (ईईए) के बाहर के देशों से आने वाले विमानन यात्रियों को सोमवार से ब्रिटेन के हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद फार्म भरकर पासपोर्ट के साथ उसे आव्रजन अधिकारियों के हवाले करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

इसे भी पढ़ें: प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल ने न्यू रॉयल बेबी का नाम रखा ''आर्ची हैरिसन''

ब्रिटेन के गृह विभाग ने एक बयान में कहा कि सरकार सभी गैर ईईए यात्रियों को ब्रिटेन पहुंचने पर लैंडिंग कार्ड भरने की जरूरत को खत्म कर रही है। इससे देश में आना आसान होगा। इस कदम से यात्रियों की यात्रा सुगम होगी। ब्रिटेन के एयरपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करेन डी ने कहा कि हवाई अड्डे व्यस्त मौसम की तैयारी कर रहे हैं। हमें पता है कि पासपोर्ट कंट्रोल के लिए कोई भी कतार में इंतजार नहीं करना चाहता । 

इसे भी पढ़ें: मसूद अजहर के वैश्विक आतंकी घोषित होने के बाद ब्रिटेन ने दी प्रतिक्रिया

हालांकि, फिलहाल भारत ‘‘कम जोखिम’’ वाले देशों की सूची में नहीं है। इस सूची से ब्रिटेन में आने पर ई पासपोर्ट तक आसान पहुंच होती है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के यात्री इस सप्ताह से समूचे ब्रिटेन के बंदरगाहों पर स्वचालित द्वार का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

प्रमुख खबरें

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल