छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 9 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Sep 03, 2024

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 9 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों का आज बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। इतना ही नहीं, इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों संग जवानों की मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाक़े में चल रही है। सुरक्षाबलों को पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियों के जमावड़े की खबर मिली थी, जिसके बाद संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। सुबह 10:30 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। 

 

इसे भी पढ़ें: भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी में नक्सली? खुफिया सूचना के बाद NIA ने नक्सल प्रभावित राज्यों में छापेमारी की


वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें से दो पर कुल दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में महिला उग्रवादी पोडियम बुद्री के साथ-साथ मल्लम देवा और करतम हड़मा भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

प्रमुख खबरें

Unnao rape case | कुलदीप सिंह सेंगर को राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने मिली अंतरिम जमानत

Saif Ali Khan ने उस ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात, जिसने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, सामने आईं तस्वीरें

फारूक अब्दुल्ला का बयान, भारत को बाहर से नहीं बल्कि अंदर से खतरा है, 370 पर भी कही बड़ी बात

ICC Test Rankings: गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार, बल्लेबाजों में रोहित-पंत को हुआ बड़ा नुकसान