मेरठ पुलिस ने कुख्यात इनामी बदमाश मंसूर को मुठभेड़ में मार गिराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2017

मेरठ। उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने शहर के पल्लवपुरम इलाके में देर रात करीब डेढ़ बजे कार लूटकर भाग रहे कुख्यात बदमाश मंसूर को मुठभेड़ में मार गिराया जबकि दो बदमाश गोलीबारी करते हुए अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये। मुठभेड़ में मारे गये बदमाश पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने आज मुठभेड़ के बारे में बताया कि मेरठ की जाग्रति विहार कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर ऋषि कुमार देर रात दौराला से अपनी वैगनआर कार से घर लौट रहे थे। पल्लवपुरम इलाके में पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया। बदमाश उनकी कार लूटकर गांधी बाग की तरफ भाग निकले।

 

कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। गांधी बाग के पास बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई। जबकि शेष दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस घायल बदमाश को लेकर मेडिकल अस्पताल पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सैनी के अनुसार मृतक बदमाश की पहचान मंसूर उर्फ पहलवान के रूप में हुयी है। वह सहारनपुर के बेहट का रहने वाला था। बदमाश पर विभिन्न थानों में लूट, हत्या और डकैती के 25 मामले दर्ज हैं। पुलिस को मृतक बदमाश के पास से विदेशी रिवाल्वर मिली है। मौके से फरार हुए मृतक के शेष साथियों की तलाश की जा रही है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी