Jammu Kashmir: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Mar 27, 2025

Jammu Kashmir: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों के साथ हुई ताजा मुठभेड़ में गुरुवार को दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए, जहां पिछले चार दिनों से बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहा है। यह मुठभेड़ आज सुबह तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जाखोले गांव के पास आतंकवादियों को देखा, जो हीरानगर सेक्टर में रविवार को हुई मुठभेड़ स्थल से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। अधिकारियों ने कहा कि अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक गोलीबारी जारी थी।

इसे भी पढ़ें: Kathua के जंगलों में Search Operation, 5 आतंकियों को ढूँढ़ने के लिए चप्पा चप्पा छान रहे सुरक्षा बल

संदिग्ध आतंकवादी उसी समूह के हो सकते हैं जो भाग निकला था

आतंकवादियों के उसी समूह का हिस्सा होने का संदेह है जो रविवार शाम को आधे घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ के बाद हीरानगर सेक्टर से भागने में सफल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ रविवार को तब शुरू हुई जब पुलिस के एक विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सान्याल गांव में स्थित एक नर्सरी में एक बाड़े के अंदर उनकी मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान शुरू किया। पुलिस, सेना, एनएसजी, बीएसएफ और सीआरपीएफ के साथ तकनीकी और निगरानी उपकरणों से लैस और हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहनों और खोजी कुत्तों की मदद से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी रहा, ताकि आतंकवादियों का पता लगाया जा सके, जिनके बारे में माना जाता है कि वे शनिवार को या तो खड्ड के रास्ते या सीमा पार से एक नई बनाई गई सुरंग के जरिए घुसपैठ कर आए थे। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान को आगे बढ़ाया, खासकर बिलावर जंगल की ओर जाने वाले मार्गों पर और आतंकवादियों को पकड़ने में सफल रहे।

इसे भी पढ़ें: जमीन से आसमान, आतंकियों का काम तमाम, कहां चल रहा सबसे बड़ा एनकाउंटर? घिरा 'मसूद अजहर'!

सुरक्षा बलों को एम4 कार्बाइन की भरी हुई मैगजीन मिली थी

सोमवार को इससे पहले, तलाशी दलों को हीरानगर में मुठभेड़ स्थल के पास एम4 कार्बाइन की चार भरी हुई मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाने-पीने के कई पैकेट और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बनाने की सामग्री से भरे अलग-अलग पॉलीथीन बैग मिले थे। पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात कठुआ में डेरा डाले हुए थे और पिछले चार दिनों से जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी के साथ आतंकवाद विरोधी अभियान का नेतृत्व कर रहे थे।


प्रमुख खबरें

Sansad Diary: लोकसभा में Waqf Bill पर चर्चा, संसद में इमिग्रेशन और फॉरेनर्स बिल 2025 पास

महाराष्ट्र सदन घोटाले में छगन भुजबल को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती, HC ने 28 अप्रैल तक स्थगित की सुनवाई

भारतीय नौसेना का बड़ा एक्शन, INS तरकश ने 2500 किलोग्राम मादक पदार्थ किए जब्त

Manipur violence: दिल्ली में 5 अप्रैल को होने वाली है वार्ता, ठीक पहले कुकी समूहों ने रखीं 3 शर्तें