जेवर विधायक Dhirendra Singh की पहल पर युवाओं के लिए रोजगार पोर्टल शुरू

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रेस विज्ञपति | Mar 18, 2025

जेवर विधायक Dhirendra Singh की पहल पर युवाओं के लिए रोजगार पोर्टल शुरू

जैसा की विदित ही है कि दिनांक 20 दिसंबर 2024 को नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रभावित ग्रामों के किसान माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में मिले थे, जहां माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह व अन्य उपस्थित सभी अधिकारियों को प्रभावित किसानों के बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में लगने वाली औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय बच्चों को रोजगार दिए जाने की व्यवस्था की जाए।


जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विधानसभा के बजट सत्र में भी स्थानीय नौजवानों को रोजगार का मुद्दा सदन में उठाया था। उसी क्रम में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के युवाओं का डाटा बेस तैयार करने के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की पहल पर आज दिनांक 18 मार्च 2025 को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सभागार कक्ष में रोजगार पोर्टल लॉन्च किया गया। इस पोर्टल का मकसद युवाओं को रोजगार के साधन मुहैया कराना है। इस पोर्टल का यूआरएल https://hrc.medhajnews.in/jobseeker/index.php है। इस पोर्टल का मकसद कुशल और अकुशल युवाओं का डाटा बेस बनाना और योग्यता के आधार पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना।

 

इसे भी पढ़ें: मुझे माफ कर दें...बीजेपी संग गठबंधन की चाह में उद्धव ने क्या-क्या किया, एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद में कर दिया खुलासा


इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिन किसानों ने इस प्रदेश और इस जनपद के विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए अपनी जमीनें दी हैं, उन किसानों के बच्चों को रोजगार मुहैया करने की दिशा में, यह पहल आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी। इस पोर्टल के माध्यम से स्थानीय किसानों के बच्चों को कौशल और दक्षता के आधार पर चयनित कर, शीघ्र उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। हम इस क्षेत्र को विकसित और जेवर को इस प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनाने का काम ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम जनता की जिंदगी बनाने की भी आधारशिला रख रहे हैं, जिससे नौजवानों को रोजगार मिल सके, उसके लिए हमेशा प्रयास जारी रहेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ पर जैसे ही संसद में PM मोदी ने शुरू किया बोलना, विपक्ष ने किया वॉकआउट, अयोध्या के सांसद ने बताई वजह


इस मौके पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह जी ने कहा कि जिन किसानों की जमीनों पर आज उद्योग धंधे स्थापित हो रहे हैं, इसलिए हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम उन किसानों के बच्चों को जीवन यापन हेतु रोजगार उपलब्ध कराएं। इस रोजगार पोर्टल को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भर सकते हैं साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन भी फॉर्म जमा किए जाने की व्यवस्था भी रोजगार पोर्टल में की गई है।


रोजगार पोर्टल के शुभारंभ के मौके पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह व नगेन्द्र प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र सिंह, शैलेंद्र भाटिया, जनरल मैनेजर राजेंद्र भाटी, डीजीएम वीरेंद्र सिंह आदि अनेकों अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

Delhi Budget 2025: आज आने वाला है दिल्ली की नई सरकार का पहला बजट, जनता के लिए हो सकता है ये सब खास

Indo-Pak Kashmir Conflict | भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के अवांछित संदर्भों को खारिज किया, जम्मू-कश्मीर क्षेत्र को खाली करने की मांग की

Kunal Kamra द्वारा दी गई विवादित टिप्पणी के बाद पहली बार बोले Eknath Shinde, कहा- व्यंग्य में सीमाएं होनी चाहिए

ऑस्कर विजेता फ़िलिस्तीनी निर्देशक पर इज़रायली लोगों ने किया हमला, मारपीट का वीडियो भी आया सामने