मध्य प्रदेश में लगेंगे रोजगार मेले, श्रमिकों को कौशल के अनुसार मिलेगा रोजगार

By दिनेश शुक्ल | Jun 10, 2020

भोपाल। श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार रोजगार मेले आयोजित करने ज रही है। प्रदेश की आदिम-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को गाँव में ही मनरेगा के माध्यम से रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को कौशल के अनुसार रोजगार से जोड़ने के लिये रोजगार मेले भी लगाये जायेंगे। आदिम-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम चिल्हारी में ग्राम वासियों को संबोधित कर रहीं थीं।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मदिरा दुकानों के संचालन की नई व्यवस्था, वाणिज्यिक कर विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

आदिम-जाति कल्याण मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान राज्य सरकार के प्रयासों से जिले से बाहर अन्य प्रदेशों में काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों की वापसी सुनिश्चित की गई है। प्रवासी श्रमिकों को संकट के समय प्रधानमंत्री अनाज वितरण योजना में नि:शुल्क अनाज वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि मानपुर क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में पहले कभी काफी पीछे हुआ करता था। अब इस क्षेत्र में 12 हायर सेकण्डरी और 50 सरकारी हाई स्कूल संचालित हैं। आदिम-जाति कल्याण मंत्री ने ग्रामीणों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जिला प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णयों और निर्देशों का सख्ती से पालन किये जाने का आग्रह किया। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधिगण मौजूद थे।


प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा