Agra में शिक्षा विभाग का कर्मचारी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2024

 उत्तर प्रदेश पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की टीम ने आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय में तैनात एक कर्मी को कथित रूप से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

टीम के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कर्मचारी एक व्यक्ति से मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

शास्त्रीपुरम में रहने वाले अश्विन कुमार के पिता सिंकदरा स्थित ‘स्टुअर्ट वार्ड मेमोरियल कॉलेज’ में शिक्षक थे और उनका निधन हो चुका है। पिता के निधन के चार साल बाद अश्विन ने शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिल रही थी।

कुछ समय पहले अश्विन डीआईओएस कार्यालय गया था जहां उसकी मुलाकात कर्मचारी रामप्रकाश से हुई। अश्विन ने बताया कि रामप्रकाश ने नौकरी लगवाने के एवज़ में पांच लाख रुपये की मांग की। आरोपी ने अश्विन को बृहस्पतिवार को रकम के साथ ‘लॉयर्स कॉलोनी’ में बुलाया था।

इस दौरान भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की टीम ने घेराबंदी करके आरोपी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना सिकंदरा के प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि टीम की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी